#Rohtak #HaryanaRoadways #Bus #KhatuShyam
Rohtak से Khatu Shyam के लिए Special Bus सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है। Baba Khatu Shyam के भक्तों की मांग को देखते हुए Haryana Roadways ने यह फैसला लिया है। अब हर रोज Rohtak Bus Stand से Roadways Bus khatu Shyam के लिए जाएगी। स्पेशल बस सेवा की शुरुआत शनिवार से होने जा रही है, जिसे रोडवेज के महाप्रबंधक विकास नरवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।